शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की फरवरी बिक्री में 10% बढ़ोतरी

वार्षिक आधार पर महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की फरवरी बिक्री में 10% की बढ़ोतरी हुई।

कंपनी के निर्यात में 16% का इजाफा हुआ, जबकि घरेलू बिक्री में 9% की बढ़त हुई। कंपनी की कुल वाहन बिक्री फरवरी 2018 में 51,127 इकाई के मुकाबले 2019 के समान महीने में 56,005 इकाई रही, जिसमें निर्यात 2,654 इकाई से बढ़ कर 3,090 इकाई रहा। महिंद्रा की कुल घरेलू बिक्री 48,473 इकाई की तुलना में बढ़ कर 52,915 इकाई हो गयी।
कुल बिक्री में से महिंद्रा की यात्री वाहन बिकवाली 22,389 इकाई से 17% की अधिक 26,109 इकाई और उपयोगिता वाहन बिक्री 20,977 इकाई के मुकाबले 16% अधिक 26,109 इकाई रही। महिंद्रा के कारोबारी वाहनों की बिक्री 1% की बढ़त के साथ 21,154 इकाई रही।
फरवरी में साल दर साल आधार पर ही महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की कृषि उपकरण बिक्री में भी 8% की गिरावट आयी। फरवरी 2018 में 20,658 इकाइयों के मुकाबले कंपनी ने 2019 की समान अवधि में कृषि उपकरणों की 18,978 इकाइयाँ बेचीं। इनमें महिंद्रा की घरेलू बाजार में बिक्री 7% और निर्यात में 8% कमी आयी।
दूसरी तरफ बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 646.55 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज बढ़ोतरी के साथ 651.70 रुपये पर खुल कर सुबह पौने 10 बजे के करीब 651.80 रुपये तक चढ़ा। मगर फिर शुरू हुई गिरावट के बाद से यह दबाव में ही है। 2.35 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 1.30 रुपये या 0.20% की गिरावट के साथ 645.25 रुपये पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 80,204.57 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 992.00 रुपये और निचला स्तर 615.75 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 01 मार्च 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"