
साल दर साल आधार पर आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के फरवरी निर्यात में 49% की बढ़ोतरी हुई है।
पिछले वर्ष फरवरी में 1,723 वाहनों के मुकाबले इस साल समान महीने में आयशर ने 2,564 वाहनों का निर्यात किया। मगर कंपनी की कुल बिक्री 73,077 इकाई से 14% घट कर 62,630 इकाई रह गयी, जिसमें निर्यात भी शामिल है।
कुल बिक्री में से 350 सीसी तक इंजन क्षमता वाले वाहनों की बिक्री 67,081 इकाई से 15% की गिरावट के साथ 57,029 इकाई और 350 सीसी से अधिक इंजन क्षमता वाले वाहनों की बिक्री 5,996 इकाई से 7% की गिरावट के साथ 5,601 इकाई रह गयी।
वहीं चालू वित्त वर्ष की अब तक की अवधि (अप्रैल-फरवरी) में देखें तो 7,44,405 इकाई की तुलना में 3% की बढ़ोतरी के साथ 7,65,267 इकाई रही है। इसी अवधि में कंपनी के निर्यात में भी 6% की बढ़ोतरी हुई है।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में आयशर मोटर्स का शेयर 38.70 रुपये या 0.19% की बढ़ोतरी के साथ 19,938.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 54,396.67 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 32,209.50 रुपये और निचला स्तर 18,780.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 मार्च 2019)
Add comment