शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

आरती इंडस्ट्रीज (Aarti Industries) के शेयर में 3% से अधिक मजबूती

विशिष्ट केमिकल कंपनी आरती इंडस्ट्रीज (Aarti Industries) के शेयर में आज 3% से ज्यादा की मजबूती आयी है।

कंपनी की फंड रेजिंग समिति ने सोमवार को क्यूआईपी (योग्य संस्थागत प्लेसमेंट) इश्यू में इक्विटी शेयर जारी करके पूँजी जुटाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी। क्यूआई इश्यू के लिए कंपनी ने 1,469.65 रुपये का भाव तय किया है।
आरती इंडस्ट्रीज के क्यूआईपी इश्यू में अधिकतम 750 करोड़ रुपये के शेयर जारी करेगी। इश्यू में योग्य संस्थागत निवेशकों को 5 रुपये प्रति वाले शेयर 1,469.65 रुपये के भाव पर जारी किये जायेंगे।
दूसरी तरफ बीएसई में आरती इंडस्ट्रीज का शेयर 1,430.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,438.40 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 1,473.95 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 1.40 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 43.20 रुपये या 3.02% की मजबूती के साथ 1,473.20 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 11,977.12 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 1,791.50 रुपये और निचला स्तर 1,044.00 रुपये रहा है। आरती इंडस्ट्रीज विभिन्न रसायनों जैसे बेंजीन मध्यवर्ती, फार्मास्यूटिकल्स, सर्फेक्टेंट आदि का उत्पादन करती है। (शेयर मंथन, 19 मार्च 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख