शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बस आपूर्ति ठेका मिलने के बावजूद लुढ़का अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) का शेयर

देश की सबसे बड़ी बस निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) का शेयर आज एक महीने के निचले स्तर तक गिर गया।

कंपनी को पश्चिमी अफ्रीकी देश सेनेगल की राजधानी डकार में स्थित शहरी बसों को असेंबल करने वाली सेनबस इंडस्ट्रीज (Senbus Industries) से करीब 83.5 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। ठेके के तहत अशोक लेलैंड को 400 अशोक लीलैंड ईगल 916 मिनीबस यूरो 10.06एम बसों की आपूर्ति करनी है।
अशोक लेलैंड को यह ठेका सेनेगल की डकार डेम डिक्क को 475 बसों की सफल आपू्र्ति के बाद हासिल हुआ है। अशोक लेलैंड वर्तमान में दुनिया में चौथा सबसे बड़ी बस निर्माता कंपनी है।
उधर बीएसई में अशोक लेलैंड का शेयर 81.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की वृद्धि के साथ 82.05 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 81.40 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है, जो इसके पिछले एक महीने का निचला स्तर है। 11 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 0.05 रुपये या 0.06% की मामूली बढ़त के साथ 81.95 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 24,056.65 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 16 मई 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"