शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

इंडोस्टार कैपिटल फाइनेंस (Indostar Capital Finance) की 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

सोमवार को गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी इंडोस्टार कैपिटल फाइनेंस (Indostar Capital Finance) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।

बैठक में 10,000 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गयी। साथ ही निदेशक मंडल ने कंपनी की ऋण लेने की सीमा 25,000 करोड़ रुपये तक बढ़ाने की भी मंजूरी दे दी है। कंपनी को अभी इन दोनों मामलों में शेयरधारकों की मंजूरी लेनी होगी।
दूसरी तरफ मंगलवार को बीएसई में इंडोस्टार कैपिटल का शेयर 365.75 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 365.75 रुपये पर खुला है। अभी तक के कारोबार में 359.60 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद करीब 10.20 बजे कंपनी का शेयर 3.55 रुपये या 0.97% की कमजोरी के साथ 362.20 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,341.56 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 606.60 रुपये और निचला स्तर 275.00 रुपये रहा है।
आपको बता दें कि इंडोस्टार कैपिटल का शेयर आज से ठीक एक साल पहले 21 मई 2018 को बाजार सूचकांकों पर सूचीबद्ध हुआ था। कंपनी का शेयर आईपीओ (IPO) इश्यू के 572 रुपये के ऊपरी भाव के मुकाबले 600 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ था। यानी एक साल में यह करीब 40% टूटा है। (शेयर मंथन, 21 मई 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख