शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : विप्रो, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, सीएंट और इंडियाबुल्स रियल एस्टेट

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें विप्रो, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, सीएंट और इंडियाबुल्स रियल एस्टेट शामिल हैं।

विप्रो - कंपनी ने अजीम प्रेमजी को 5 साल के लिए गैर-कार्यकारी निदेशक और रिशाद प्रेमजी को पूर्णकालिक निदेशक नियुक्त किया।
लिंडे इंडिया - बोर्ड ने कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में मोलोय बनर्जी और प्रबंध निदेशक के रूप में इंद्रनील बागची का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
इंडसइंड बैंक - इंडिया रेटिंग्स ने 2,000 करोड़ रुपये के इन्फ्रा बॉन्ड पर एए+/स्थिर रेटिंग सुनिश्चित की।
बॉम्बे रेयॉन फैशंस - कंपनी को स्वतंत्र निदेशक अरुणाचलम अरुमुगम से इस्तीफा मिला है।
एलेम्बिक फार्मा - कंपनी 12 जून को गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने पर विचार करेगी।
रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस - कंपनी ने रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट के 13.82 करोड़ शेयरों को 230 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से हासिल करने की खुली पेशकश (ओपन ऑफर) की।
सीएंट - सीएंट साइबरसिक्योरिटी कंपनी सायलस में निवेश करेगी।
क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण - कंपनी ने 110.35 करोड़ रुपये का एक प्रतिभूतिकरण पूरा किया, जो वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान शुरू हुआ पहला प्रतिभूतिकरण लेन-देन था।
इंडियाबुल्स रियल एस्टेट - ब्लैकस्टोन कंपनी के प्रमोटरों की हिस्सेदारी 1 अरब डॉलर में खरीद सकते हैं।
भारती एयरटेल - ओयो होटल्स और एयरटेल ने एयरटेल थैंक्स ऐप्प पर ओयो स्टोर लॉन्च करने के लिए करार किया। (शेयर मंथन, 07 जून 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख