शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

जुबिलेंट लाइफ साइंसेज (Jubilant Life Sciences) ने ऐसे जुटाये 40 करोड़ रुपये

प्रमुख दवा कंपनी जुबिलेंट लाइफ साइंसेज (Jubilant Life Sciences) ने 40 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायी है।

कंपनी ने यह रकम वाणिज्यिक पत्र (Commercial Papers) जारी करके प्राप्त की है, जिन्हें किसी बाजार सूचकांक पर सूचीबद्ध किये जाने का प्रस्ताव नहीं है। 25 जून 2019 को जारी किये गये ये पत्र 31 जुलाई 2019 को मैच्योर होंगे। इन पर 6.75% की कूपन दर है।
बुधवार को बीएसई में जुबिलेंट लाइफ साइंसेज का शेयर 481.05 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में मामूली गिरावट के साथ 480.00 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 486.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 477.25 रुपये के निचले स्तर तक फिसला।
अंत में यह 1.05 रुपये या 0.22% की गिरावट के साथ 480.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 7,645.49 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 898.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 450.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 26 जून 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख