
वार्षिक आधार पर महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की जून बिक्री में 6% की गिरावट आयी है।
कंपनी की मासिक बिक्री में लगातार तीसरे महीने गिरावट आयी है। जून में कंपनी के निर्यात में 11% की गिरावट आयी, जबकि घरेलू बिक्री भी 5% घटी। कंपनी की कुल वाहन बिक्री जून 2018 में 45,155 इकाई के मुकाबले 2019 के समान महीने में 42,547 इकाई रही, जिसमें कंपनी ने 3,076 वाहनों का निर्यात किया। महिंद्रा की कुल घरेलू बिक्री 41,689 इकाई की तुलना में घट कर 39,471 इकाई रह गयी।
कुल बिक्री में से महिंद्रा की यात्री वाहन बिकवाली 4% की बढ़ोतरी के साथ 18,826 इकाई हो गयी। वहीं महिंद्रा की उपयोगिता वाहन बिक्री 8% की बढ़त हुई, मगर इसके कारोबारी वाहनों की बिक्री 15% की गिरावट के साथ 16,394 इकाई रह गयी।
जून में साल दर साल आधार पर ही महिंद्रा की ट्रैक्टर बिक्री 40,529 इकाई से 18% की गिरावट के साथ 33,094 इकाई रह गयी। इनमें कंपनी की घरेलू ट्रैक्टर बिक्री 19% और निर्यात में 3% घटा।
दूसरी ओर बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 655.90 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज हल्की बढ़ोतरी के साथ 688.00 रुपये पर खुलने के बाद कारोबार के दौरान 663.75 रुपये तक चढ़ा।
अंत में यह महिंद्रा का शेयर 4.50 रुपये या 0.69% की मजबूती के साथ 660.40 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 82,100.44 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 992.00 रुपये और निचला स्तर 598.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 01 जुलाई 2019)
Add comment