शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : एलआईसी हाउसिंग, बायोकॉन, टाटा स्पॉन्ज, एनडीटीवी और वी-मार्ट

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें एलआईसी हाउसिंग, बायोकॉन, टाटा स्पॉन्ज, एनडीटीवी और वी-मार्ट शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - एवरेस्ट कांटो सिलेंडर, जिलेट इंडिया, एडवांस लाइफस्टाइल, बिड़ला कोट्सिन, केननामेटल इंडिया, सुप्रीम इन्फ्रास्ट्रक्चर
एलआईसी हाउसिंग - फिडेलिटी मैनेजमेंट बेचेगी एलआईसी हाउसिंग में हिस्सेदारी।
कॉफी डे एंटरप्राइजेज - आईटीसी की कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने की खबरें गलत।
एनएमडीसी - कंपनी ने लौह अयस्क लम्प, फाइंस की कीमतों में 20 अगस्त से कीमतों में 200 रुपये प्रति टन की कटौती की।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम - कंपनी 5 सालों में 74,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
रेडिंग्टन इंडिया - आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ ने 20 अगस्त को कंपनी में 2.05% हिस्सेदारी बेची।
जय कॉर्प - कंपनी ने पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी जय रियल्टी वेंचर्स को अपने साथ मिलाने का फैसला किया।
बायोकॉन - कंपनी की मलेशिया इंसुलिन ग्लार्गिन विनिर्माण सुविधा को यूरोपीय संघ जीएमपी से प्रमाण पत्र मिला।
टाटा स्पॉन्ज आयरन - कंपनी को अपना नाम बदल कर टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स करने की मंजूरी मिली।
वी-मार्ट - कंपनी ने नागालैंड, झारखंड और राजस्थान राज्य में तीन नये स्टोर खोले।
एनडीटीवी - एनडीटीवी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो के एफआईआर आरोपों से इनकार किया और इस संबंध में कानूनी सलाह ले रही है। (शेयर मंथन, 22 अगस्त 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख