शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : यस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, टीवीएस मोटर और टाटा मोटर्स

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें यस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, टीवीएस मोटर और टाटा मोटर्स शामिल हैं।

यस बैंक - बैंक ने कहा कि 01 अक्टूबर को 10 करोड़ इक्विटी शेयरों (बैंक की इक्विटी शेयर पूँजी का 3.92%) की जबरन बिक्री की गयी थी।
जीएमआर इन्फ्रा - सहायक कंपनी जीएमआर एयरपोर्ट्स में टाटा समूह, जीआईसी एफिलिएट और एसएसजी एफिलिएट द्वारा निवेश के लिए सीसीआई की मंजूरी मिली।
बायोकॉन - बायोकॉन और मिलान ने ऑस्ट्रेलिया में पहला इंसुलिन ग्लार्गिन बायोसिमिलर, सेम्ग्ली लॉन्च किया।
हीरो मोटोकॉर्प - कंपनी ने सितंबर में दोपहिया वाहनों की बिक्री में महीने दर महीने 12.6% की वृद्धि दर्ज की।
आयशर मोटर्स - कंपनी के मोटरसाइकिल निर्यात में 191% की बढ़ोतरी हुई।
डिशमैन कार्बोजेन - डिशमैन बायोटेक में 100% हिस्सेदारी हासिल करेगी।
प्रेस्टीज एस्टेट्स - कंपनी और डीबी ग्रुप दिल्ली में एक परियोजना के लिए 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।
टीवीएस मोटर - सितंबर में बिक्री 25.5% घट कर 3,15,912 इकाई रह गयी।
टाटा मोटर्स - सितंबर में घरेलू बिक्री 50% गिर कर 32,376 इकाई रह गयी।
विलियमसन मैगर - कंपनी के निदेशक आर एस झावर ने इस्तीफा दे दिया। (शेयर मंथन, 03 अक्टूबर 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख