शेयर मंथन में खोजें

गेल (GAIL) : मनोज जैन अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त

सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने मनोज जैन (Manoj Jain) को सरकारी प्राकृतिक गैस कंपनी गेल (GAIL) का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नियुक्त किया है।

मनोज जैन वर्तमान में महारत्न कंपनी गेल में निदेशक (व्यापार विकास) हैं। गेल के सीएमडी के लिए जैन सहित लोगों ने साक्षात्कार दिया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) द्वारा उनकी नियुक्ति की पुष्टि हो जाने के बाद 57 वर्षीय जैन गेल में अगस्त 2022 तक सीएमडी पद पर रहेंगे। जैन भुवन चंद्र त्रिपाठी की जगह लेंगे, जिन्होंने इस साल जुलाई में सेवा के तीसरे विस्तार से इनकार कर दिया था।
जैन, जिनके पास परियोजनाओं, पाइपलाइन अखंडता प्रबंधन और विपणन में तीन दशक से अधिक का अनुभव है, पिछले साल जून में गेल को निदेशक (व्यवसाय विकास) नियुक्त किया गया था।
शुक्रवार को बीएसई में गेल का शेयर 0.75 रुपये या 0.61% की कमजोरी के साथ 122.95 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 55,452.19 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 190.98 रुपये और निचला स्तर 119.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 26 अक्टूबर 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख