शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M): आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) छोड़ेंगे कार्यकारी अध्यक्ष का पद

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अपने वरिष्ठ प्रबंधन के विस्तृत उत्तराधिकार कार्यक्रम की घोषणा की है।

कंपनी ने शुक्रवार को दोपहर में स्टॉक एक्सचेंजों को भेजी गयी सूचना में बताया कि कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष (Executive Chairman) आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) एक अप्रैल 2020 से कंपनी के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका निभायेंगे। वर्तमान समय में कंपनी के प्रबंध निदेशक (Managing Director) पवन कुमार गोयनका (Pawan Kumar Goenka) एक अप्रैल 2020 से कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (MD & CEO) की भूमिका सँभालेंगे। उनका मौजूदा कार्यकाल 11 नवंबर 2020 को समाप्त हो रहा है, लेकिन कंपनी ने बताया है कि वह एक अप्रैल 2021 तक कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बने रहेंगे।
वी एस पार्थसारथी एक अप्रैल 2020 तक महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के मुख्य वित्तीय अधिकारी (Chief Financial Officer) बने रहेंगे। कंपनी के मौजूदा समूह अध्यक्ष (रणनीति) अनीस शाह (Anish Shah) एक अप्रैल 2020 से एक अप्रैल 2021 तक कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी की भूमिका निभायेंगे। शाह दो अप्रैल 2021 से कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (MD & CEO) की भूमिका सँभालेंगे और वह 31 मार्च 2025 तक इस पद पर रहेंगे।
बीएसई (BSE) में आज के कारोबार में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 535.05 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 534 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान ऊपर की ओर 539.30 रुपये तक गया। अंत में कंपनी का शेयर 0.79% की कमजोरी के साथ 530.80 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार की पूँजी 65,988.66 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 814 रुपये और निचला स्तर 502.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"