शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

जियो प्लैटफॉर्म ने टू प्लैटफॉर्म (Two Platforms) में 25 फीसदी हिस्सा खरीदा है।

जियो प्लैटफॉर्म 25 फीसदी हिस्सा खरीद के लिए 1.5 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। टू प्लैटफॉर्म सिलिकॉन वैली की एक टेक स्टार्टअप है।

टू प्लैटफॉर्म का गठन सैमसंग टेक्नोलॉजी एंड एडवांस रिसर्च के प्रेसिडेंट एंड सीईओ प्रणव मिस्त्री ने किया है। यह एक कृत्रिम (आर्टिफिशियल) रियलिटी कंपनी है जिसका फोकस संवादात्मक (इंटरैक्टिव) और बेहतर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का अनुभव कराना है।
जियो के निदेशक आकाश अंबानी के मुताबिक, "हम टू प्लैटफॉर्म के गठन करने वाली टीम के मजबूत अनुभव और क्षमता से काफी प्रभावित हैं जो एआई (AI), एमएल (ML) एआर (AR), मेटावर्स और वेब 3 के क्षेत्र में काम कर रही है। हम दोनों संवादात्मक (इंटरैक्टिव), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,गेमिंग और मेटावर्स के क्षेत्र में मिलकर नए उत्पाद विकसित करेंगे।
टू प्लैटफॉर्म के मुताबिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के टेक्सट और वॉइस के बाद अगला पड़ाव दृश्य (विजुअल) और संवाद स्थापित करने (इंटरएक्शन) का है। आर्टिफिशियल रियलिटी प्लैटफॉर्म के जरिए रियल टाइम में आर्टिफिशियल वॉइस, वीडियो कॉल्स, डिजिटल ह्यूमैन गेमिंग की सुविधा मिलेगी।
टू प्लैटफॉर्म की पहले ग्राहकों के लिए आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी से लैस ऐप विकसित करने की योजना है। इसके बाद कंपनी मनोरंजन और गेमिंग के लिए ऐप विकसित करेगी। कंपनियों के लिए ऐप विकसित करने के साथ रिटेल, सर्विस, शिक्षा,स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती (वेलनेस) के लिए भी समाधान विकसित करेगी।
प्रणव मिस्त्री के मुताबिक " भारत में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के क्षेत्र में जियो की अहम भूमिका है। हम दोनों ग्राहकों के साथ कारोबार के लिए भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सुविधा का विस्तार करेंगे। (शेयर मंथन, 04 फरवरी 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"