शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

टीपीजी इक्विटी फर्म ने कैंपस एक्टिववियर में 7.62 फीसदी हिस्सेदारी बेची

प्राइवेट इक्विटी फर्म टीपीजी (TPG) ने स्पोर्ट्स ऐंड एथेलिजर फुटवियर कंपनी कैंपस एक्टिववियर में 7.62 फीसदी हिस्सेदारी बेची है।कंपनी ने यह हिस्सेदारी ओपन मार्केट के जरिए बेची है। कंपनी ने 7.6 फीसदी हिस्सेदारी 806 करोड़ रुपये में बेची है।

एनएसई (NSE) पर बल्क सौदे से जुड़े आंकड़ों के मुताबिक टीपीजी ने यह सौदा अपने सब्सिडियरी टीपीजी ग्रोथ 111 एसएफ पीटीई ( TPG Growth III SF Pte) ने कैंपस एक्टिववियर में हिस्सेदारी बेची है। टीपीजी ग्रोथ 111 एसएफ पीटीई ने 2.32 करोड़ शेयरोंकी बिक्री बल्क सौदे के जरिए की है जो करीब 7.62 फीसदी हिस्सेदारी के करीब है। शेयरों की बिक्री 347.24 के औसत भाव पर हुई है। इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट फीडेलिटी सीरीज इमर्जिंग मार्केट अपरचुनिटी फंड,सोसायटी जनरल ऐंड फीडेलिटी इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट फीडेलिटी इन्टरनेशनल डिस्कवरी फंड ने कंपनी में 91.06 शेयर खरीदे। शुक्रवार को कंपनी का शेयर एनएसई (NSE) पर 8.72 फीसदी गिर कर 338 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। एक दूसरे बल्क सौदे में जायडस फैमिली ट्रस्ट ने जायडस वेलनेस के 76.52 करोड़ के शेयर ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए खरीदे हैं। जायडस फैमिली ट्रस्ट ने 5.10 लाख शेयर 1,499.67 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर खरीदे हैं। जायडस वेलनेस का शेयर एनएसई पर 2.65 फीसदी चढ़ कर 1,510 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। 

 

(शेयर मंथन, 25 मार्च, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"