
दवा कंपनी सन फार्मा ने एक्सचेंज को जानकारी दी है वह विवाल्डिस हेल्थ ऐंड फूड्स में 60 फीसदी हिस्से का अधिग्रहण किया है। कंपनी ने यह अधिग्रहण 143.30 करोड़ रुपये में मौजूदा शेयरधारकों से खरीदी है। कंपनी बाकी के 40 फीसदी हिस्से का अधिग्रहण तय शर्तों के साथ भविष्य में करेगी।
सन फार्मा इंडस्ट्रीज लिमिटेड (इसमें सब्सिडियरी और दूसरी संबंधित कंपनियां शामिल हैं) ने एक करार का ऐलान किया है जिसमें विवाल्डिस हेल्थ ऐंड फूड्स में 60 फीसदी हिस्से का अधिग्रहण मौजूदा शेयरधारकों से करेगी। यह अधिग्रहण नकदी में होगा। साथ ही मई 2023 तक यह सौदा पूरा होने की उम्मीद है। कंपनी 60 फीसदी हिस्से के लिए करीब 143 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी। विवाल्डिस हेल्थ ऐंड फूड्स एनिमल हेल्थकेयर इंडस्ट्री से जुड़ा कारोबार करती है। कंपनी जानवरों से जुड़े दवाओं की मैन्युफैक्चरिंग, मार्केटिंग,फूड सप्लीमेंट्स के अलावा ओवर द काउंटर (OTC) दवाओं का उत्पादन करती है। कंपनी की आय 2021-22 में 29.92 करोड़ रुपये थी। आपको बता दें कि हाल ही में सन फार्मा ने अपने मौजूदा पोर्टफोलियो में डर्मा प्रोडक्ट्स को कंसर्ट (Concert) के अधिग्रहण के जरिए शामिल किया है। हाल ही में कंपनी ने इसका अधिग्रहण पूरा किया है। कंपनी ने जनवरी में 57.6 करोड़ डॉलर में कंसर्ट के अधिग्रहण के लिए करार किया था।
(शेयर मंथन, 25 मार्च, 2023)
Add comment