
इमामी बोर्ड ने शेयर बायबैक को मंजूरी दी है। कंपनी बायबैक योजना के तहत 186 करोड़ रुपये तक के शेयर खरीदेगी।
कंपनी अधिकतम 450 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयरों का बायबैक करेगी। यह रकम शेयर के मौजूदा भाव से 23.54% प्रीमियम पर है। आपको बता दें कि कंपनी शेयरों का बायबैक ओपन रूट के जरिए करेगी।कंपनी बायबैक के तहत 41.33 लाख शेयरों का बायबैक करेगी। 1 रुपये के फेस वैल्यू के आधार पर देखें तो यह करीब 0.94 फीसदी के बराबर है जो मौजूदा पेड अप इक्विटी कैपिटल के 25 फीसदी से कम है। यह आंकड़ा 31 मार्च 2022 के हिसाब से है। कंपनी कुल पेड अप इक्विटी कैपिटल का अधिकतम 9.94% हिस्से का बायबैक कर सकती है। वहीं कंपनी के फ्री रिजर्व के हिसाब से देखें को अधिकतम बायबैक 9.99% होसकता है। यह आंकड़ा 31 मार्च 2022 के हिसाब से ऑडिट किया हुआ स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड वित्तीय स्टेटमेंट के हिसाब के आधार पर है।
इमामी भारत की नामी एफएमसीजी (FMCG) कंपनियों में से एक है। यह पर्सनल केयर और हेल्थकेयर उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग का काम करती है। कंपनी के पोर्टफोलियो में हाउसहोल्ड ब्रांड्स में बोरोप्लस, नवरत्न,फेयर ऐंड हैंडसम,झंडु बाम, केश किंग, झंडु पंचारिष्ट,मेंथो प्लस बाम और दूसरे उत्पाद शामिल हैं। वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी का मुनाफे 6.4% बढ़कर 224.62 करोड़ रुपये था वहीं बिक्री 4.5% गिर कर 835.55 करोड़ रुपये था। कंपनी का शेयर शुक्रवार को 0.62% गिर कर362 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 26 मार्च, 2023)
Add comment