
क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड यानी सीजीसीईएल (CGCEL) और किचेन अप्लायंस बनाने वाली कंपनी बटरफ्लाई गांधीमती ने विलय का ऐलान किया है। विलय का यह फैसला संयुक्त कारोबार में तेजी लाने के साथ बेहतर तालमेल को लेकर किया गया है।
दोनों कंपनियों ने कॉरपोरेट और गवर्नेंस संरचना का सरलीकरण भी करेंगे। इसके साथ ही पैरेंट स्तर पर बटरफ्लाई के पब्लिक शेयरधारकों का कन्वर्जेंस भी किया जाएगा। इसके अलावा दोनों कंपनियों के हितों को देखकर फैसला लिया जाएगा। दोनों कंपनियों के बीच यह विलय शेयर स्वैप के जरिए होगा। विलय के बाद बटरफ्लाई के पब्लिक शेयरधारकों को रिकॉर्ड तारीख से पहले बटरफ्लाई के 5 शेयर के बदले क्रॉम्पटन ग्रीव्स के 22 शेयर मिलेंगे। विलय के बाद बनी कंपनी में बटरफ्लाई की हिस्सेदारी 3 फीसदी होगी। विलय की इस योजना को संबंधित नियामकीय मंजूरी लेनी होगी जिसमें स्टॉक एक्सचेंज से भी मंजूरी शामिल है। इसके अलावा एनसीएलटी (NCLT) मुम्बई और चेन्नई की शाखाओं से भी विलय के लिए मंजूरी लेनी होगी।
क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स के प्रबंध निदेशक शांतनु खोसला ने कहा कि इससे मार्केट में जाने की हमारी रणनीति में तेजी आएगी।साथ ही नए उत्पादों को बाजार में लाने पर फोकस बढ़ेगा। हमें भरोसा है इस विलय से सभी संबंधित पक्षों के लिए बेहतर वैल्यू का निर्माण होगा। बटरफ्लाई के प्रबंध निदेशक रंगराजन श्रीराम ने कहा कि प्रस्तावित विलय से कंपनी को पूरे भारत में क्रॉम्पटन के जरिए पहुंचने में मदद मिलेगी। साथ ही इससे क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर अप्लायंस कारोबार के साथ बेहतर इंटीग्रेशन हो सकेगा। इसके अलावा दोनों कंपनियां को एक दूसरे के उत्पादों को बेचने का अवसर मिलेगा। इससे हमारे लोगों को वृद्धि और विकास के नए रास्ते खुलेंगे। फरवरी 2022 में क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स (CGCEL) ने ऐलान किया था कि बटरफ्लाई में 81 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण 2,076 करोड़ रुपये में खरीदेगी। तमिलनाडु आधारित बटरफ्लाई गांधीमती किचेन और छोटे घरेलू अप्लायंस से जुड़े कारोबार करती है।
(शेयर मंथन, 26 मार्च, 2023)
Add comment