
फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी आदित्य बिड़ला कैपिटल ने इंश्योरेंस ब्रोकिंग कारोबार से निकलने का फैसला किया है। कंपनी इसमें अपनी 50% की पूरी हिस्सेदारी Edme Services को बेचेगी। आपको बता दें कि आदित्य बिड़ला इंश्योरेंस ब्रोकर्स लिमिटेड यानी एबीआईबीएल (ABIBL) से पूरी तरह निकलने का फैसला आदित्य बिड़ला कैपिटल ने किया है।
हालाकि कंपनी ने सौदे की रकम का खुलासा नहीं किया है।प्रस्तावित सौदे में 25.65 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री 10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर होगी। इसमें शेयरों के नॉमिनी भी शामिल होंगे। यह ABIBL के करीब 50.002 फीसदी जारी किए गए और पेडअप कैपिटल शेयरों के बराबर होगा। यह हिस्सेदारी Edme सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को ट्रांसफर की जाएगी। यह जानकारी एबी कैपिटल ने एक्सचेंज को दी है। खरीदने वाली कंपनी समारा कैपिटल ग्रुप का हिस्सा है और समारा अलटरनेट इन्वेस्टमेंट फंड की सब्सिडियरी कंपनी है। प्रस्तावित सौदे को इंश्योरेंस सेक्टर की रेगुलेटर यानी आईआरडीएआई (IRDAI) इंश्योरेंस रेगुलेटरी डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से मंजूरी मिलना बाकी है। अनुमान के मुताबिक यह सौदा (शेयर परचेज एग्रीमेंट) यानी एसपीए (SPA) 120 से 180 दिनों के भीतर होने की उम्मीद है। एबी कैपिटल का शेयर बीएसई (BSE) पर 1.13% चढ़ कर 147.60 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 28 मार्च, 2023)
Add comment