
दवा कंपनी ल्यूपिन को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए (USFDA) से दवा को शुरुआती मंजूरी मिली है। कंपनी को valbenazine दवा की अर्जी को मंजूरी मिली है। इस दवा का इस्तेमाल टारडाइव डिसकाइनेशिया (tardive dyskinesia) के लिए किया जाता है।
इस स्थिति में चेहरे, जीभ के अलावा शरीर के दूसरे हिस्सों का मूवमेंट अनियंत्रित हो जाता है। साथ ही इस दवा का इस्तेमाल वेसिकुलर मोनोअमाइन ट्रांसपोर्टर 2 (VMAT2) को रोकने के लिए किया जाता है। यह दिमाग में कुछ प्राकृतिक तत्वों के क्रियाकलाप (एक्टिविटी) में बदलाव लाकर काम करता है। यह दवा 40 मिली ग्राम, 60 मिली ग्राम और 80 मिली ग्राम की क्षमता में मौजूद है। यह दवा न्यूरोक्राइन बायोसाइंसेज की Ingrezza कैप्सूल की जेनरिक है। कंपनी की अमेरिका में सालाना बिक्री 123.5 करोड़ डॉलर है। कंपनी ब्रांडेड, जेनरिक से लेकर बायोटेक्नोलॉजी उत्पाद बनाती है। कंपनी का कारोबार 100 से अधिक देशों में फैला हुआ है। इसमें भारत से लेकर अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, एशिया पैसेफिक, लैटिन अमेरिका, यूरोप सहित मिडिल-ईस्ट क्षेत्र शामिल हैं। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 में कुल आय का 8.7 फीसदी अनुसंधान एंव विकास पर खर्च किया था। कंपनी के 15 मैन्युफैक्चरिंग इकाई सहित 7 रिसर्च सेंटर हैं।
(शेयर मंथन, 28 मार्च, 2023)
Add comment