शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

Reliance Retail की कमान संभालेंगे Amul के पूर्व प्रमुख आरएस सोढ़ी

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की खुदरा शाखा रिलायंस रिटेल ने गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (GCMMF) के पूर्व एमडी आरएस सोढ़ी को नियुक्त किया है। उम्मीद की जा रही है कि सोढ़ी रिलायंस रिटेल के ग्रॉसरी वर्टिकल को मजबूत बनाने में मदद करेंगे।

कंपनी आक्रामक तरीके से इस सेगमेंट में अपनी उपस्थिति बढ़ा रही है। हाल ही में इसने कैंपा ब्रांड के तहत पेय पदार्थों से लेकर घरेलू वस्तुओं तक उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला लॉन्च की है। समूह ने इससे पहले कोका कोला इंडिया के पूर्व चेयरमैन टी कृष्णकुमार को नियुक्त किया था।

सोढ़ी उद्योग के दिग्गज हैं, जिन्होंने 41 वर्षों तक जीसीएमएमएफ के साथ काम किया है। उन्होंने जनवरी में अपनी पद से इस्तीफा दे दिया था। वह तब महासंघ के प्रबंध निदेशक (MD) थे। सोढ़ी ने तीन दशक से अधिक समय तक श्वेत क्रांति के जनक वर्गीज कुरियन के प्रत्यक्ष मार्गदर्शन में काम किया। महामारी के दौरान, अमूल ने सोढ़ी के नेतृत्व में 100 से अधिक स्टॉक-कीपिंग इकाइयाँ लॉन्च कीं।

उनकी नेतृत्व में अमूल ने हल्दी, अदरक और तुलसी वेरिएंट में इम्यूनिटी बढ़ाने वाले दूध से भी लॉन्च किया। अमूल की सूची में मोहनथल, बर्फी, काजू कतली और लड्डू जैसी मिठाइयों को शामिल किया। कोविड-19 के बाद से अब तक अमूल डेयरी और गैर-डेयरी श्रेणियों में 100 से अधिक उत्पाद लॉन्च कर चुका है।

(शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख