शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 30% बढ़ा

एचडीएफसी (HDFC) बैंक ने पहली तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। एचडीएफसी (HDFC) बैंक के मुनाफे में 30% की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी का स्टैंडअलोन मुनाफा 9196 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,951 करोड़ रुपये हो गया है।

 स्टैंडअलोन आधार पर ब्याज से शुद्ध आय में 21% की बढ़ोतरी हुई है। ब्याज से शुद्ध आय 19,482 करोड़ रुपये से बढ़कर 23,599 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं मौजूदा तिमाही में बैंक की आय 39% बढ़कर 57,817 करोड़ रुपये हो गई है। बैंक की ओर से एचडीएफसी के साथ विलय के बाद यह पहला तिमाही नतीजा है। प्रोविजन और कंटीन्जेंसी को छोड़कर ऑपरेटिंग मुनाफा 22% बढ़कर 18,772 करोड़ रुपये हो गया है।तिमाही आधार पर सकल एनपीए यानी ग्रॉस एनपीए (NPA) 1.12% से बढ़कर 1.17% दर्ज हुआ है। वहीं शुद्ध एनपीए 0.27% से 0.30% हो गया है। सालाना आधार पर प्रोविजन 3188 करोड़ रुपये से घटकर 2860 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं तिमाही आधार पर प्रोविजन में बढ़ोतरी हुई है और यह 2685 करोड़ रुपये से बढ़कर 2860 करोड़ रुपये हो गया है। रिटेल बैंकिंग कारोबार से आय 31,685 करोड़ रुपये से बढ़कर 42,939 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही आधार पर कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो 19.26% से घटकर 18.93% रह गया है। वहीं कोर शुद्ध ब्याज मार्जिन 4.1% रहा है। बैंक का शेयर बीएसई (BSE) पर 2.07% चढ़ कर 1679.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन, 29 मई, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"