शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में विप्रो का मुनाफा 6.7% गिरा

आईटी की दिग्गज कंपनी विप्रो ने वित्त वर्ष 2024 के पहली तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का मुनाफा कंसोलिडेटेड आधार पर 6.7% गिरा है।

 कंसोलिडेटेड मुनाफा 3,075 करोड़ रुपये से घटकर 2,870 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं कंसोलिडेटेड आधार पर आय में 1.5% की गिरावट देखने को मिली है। कंसोलिडेटेड आय 23,190 करोड़ रुपये से घटकर 22,831 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। डॉलर आय 1.6% घटकर 282.3 करोड़ रुपये से घटकर 277.85 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं EBIT में 5.5% की गिरावट देखने को मिली है। EBIT 3658 करोड़ रुपये से घटकर 3458 करोड़ रुपये रह गया है। वहीं मार्जिन में मामूली गिरावट रही है। मार्जिन 15.8% से घटकर 15.1% के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं आईटी सर्विस मार्जिन भी 16.3% से गिरकर 16% हो गया है।

कॉन्सेटेंट करेंसी आय में 2.8% गिरावट का अनुमान है। वहीं वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में सीसी आय -2% से बढ़कर 1% रहने का अनुमान है। कंपनी की कुल बुकिंग 370 करोड़ डॉलर है। वहीं एट्रिशन की दर तिमाही आधार पर 19.4% से घटकर 17.3% आई है। कंपनी के अमेरिका-1 कारोबार में तिमाही आधार पर -1.10%, अमेरिका-2 में कारोबार -4.20%, यूरोप -3.4% और एपीएमईए यानी (APMEA) में -1.90% की वृद्धि का अनुमान है। कंपनी के बीएफएसआई (BFSI) सेगमेंट में तिमाही आधार पर -4.30%, कंज्यूमर -3.50%, हेल्थ -1.30%, एनर्जी -4.90%, टेक्नोलॉजी 0.10%, मैन्युफैक्चरिंग 0.90% और कम्यूनिकेशंस में -0.50% की वृद्धि का अनुमान है। विप्रो का शेयर बीएसई (BSE) पर 2.54% चढ़ कर 415.25 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन 17 जुलाई 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"