शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

रिन्युएबल एनर्जी क्षमता में अदाणी ग्रीन एनर्जी ने हासिल किया नया मुकाम

रिन्युएबल एनर्जी के क्षेत्र में अदाणी ग्रीन एनर्जी ने एक नया मुकाम हासिल किया है। अदाणी ग्रीन एनर्जी भारत की पहली ऐसी कंपनी बन गई है जिसकी रिन्युएबल एनर्जी क्षमता 10,000 मेगा वाट हो गई है।

 कंपनी के ऑपरेशनल पोर्टफोलियो में सोलर क्षमता, विंड क्षमता और विंड-सोलर हाइब्रिड क्षमता शामिल है। कंपनी की सोलर क्षमता 7,393 मेगा वाट, 1,401 मेगा वाट विंड क्षमता जबकि 2,140 मेगा वाट विंड-सोलर क्षमता शामिल है। कंपनी ने बुधवार को एक्सचेंज को जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी की रिन्युएबल एनर्जी क्षमता 10,000 मेगा वाट से अधिक हो गया है। कंपनी भरोसेमंद, अफॉर्डेबल और स्वच्छ ऊर्जा नेशनल ग्रिड में सप्लाई कर रही है।

कंपनी ने प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा है कि 2030 तक 450 गीगा वाट का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। अदाणी ग्रीन एनर्जी के इस रिन्युएबल एनर्जी पोर्टफोलियो से 58 लाख घरों में बिजली मुहैया कराई जा सकेगी। साथ ही इससे करीब 2.1 करोड़ टन सालाना कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन में भी कमी आएगी। कंपनी की ओर से हासिल किया गया यह मुकाम इनोवेटिव टेक्नोलॉजी, उसे लागू करना, क्षमता, डिजिटाइजेशशन के अलावा मजबूत सप्लाई चेन नेटवर्क के कारण संभव हो सका है। इसके अलावा लंबी अवधि में इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंसिंग के साथ सतत प्रक्रियाओं के जरिए क्लीन एनर्जी ट्रांजिशन को आगे बढ़ाया जा सकता है। अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 0.72% गिर कर 1,878.95 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 3 अप्रैल, 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"