एबी फैशन को सीसीआई से टीसीएनएस क्लोदिंग के अधिग्रहण को मंजूरी
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग यानी सीसीआई (CCI) ने टीसीएनएस (TCNS) क्लोदिंग के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। टीसीएनएस (TCNS) क्लोदिंग के अधिग्रहण के लिए यह मंजूरी आदित्य बिड़ला फैशन ऐंड रिटेल लिमिटेड को मिली है। एबी फैशन ऐंड रिटेल टीसीएनएस (TCNS) क्लोदिंग के 51 फीसदी हिस्से का अधिग्रहण करेगी।