बाजार में खरीदारी का अस्थायी दबाव, कर सकता है कंसोलिडेट : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बीते सप्ताह (20-24 मई) को बेंचमार्क सूचकांक 23026.40/75636.50 के नये सर्वकालिक शिखर पर पहुँच गये। मजबूत बढ़त के बाद निफ्टी 1.99%, जबकि सेंसेक्स 3500 अंक जोड़ कर बंद हुए।