स्पाइस कम्युनिकेशंस के शेयर में 45% की उछाल
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के आज के कारोबार में स्पाइस कम्युनिकेशंस के शेयर भाव में भारी उछाल दिख रही है। दिन के कारोबार में एक समय 46 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद कंपनी का शेयर भाव सुबह 11.22 बजे 45.3% की बढ़त के साथ 38.30 रुपये पर है। खबर है कि स्पाइस समूह हैदराबाद-स्थित सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज में 51% हिस्सेदारी हासिल करने की इच्छुक है। हालाँकि सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज के निदेशक मंडल की ओर से ऐसे संकेत हैं कि कम से कम छः-सात कंपनियाँ इसे खरीदने में रुचि ले रही हैं।

राजीव रंजन झा
जिंदल स्टील कंपनी के मुनाफे में 1% की वृद्धि दर्ज की गयी है। कंपनी का लाभ अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 325.17 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह 319.05 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी की आय में भी बढ़ोतरी हुई है। साल 2008 की दिसंबर तिमाही में इसे 1791.46 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि साल 2007 की इसी तिमाही में इसकी आय 1407.41 करोड़ रुपये रही थी।
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के लाभ में 54.27% की कमी आयी है। कंपनी का कर-पश्चात-लाभ (पीएटी) अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 213.57 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में कंपनी का लाभ 467.04 करोड़ रुपये था। इस दौरान मारुति सुजुकी की आय में भी कमी आयी है। दिसंबर 2008 में खत्म तिमाही में कंपनी की आय 4803.50 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह 4844.80 करोड़ रुपये रही थी।
बैंक ऑफ बड़ौदा के लाभ में कारोबारी साल 2008-09 की तीसरी तिमाही में 41.3% की वृद्धि दर्ज की गयी है। बैंक का लाभ अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 708.37 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह 501.05 करोड़ रुपये था। इस दौरान बैंक की आय में भी बढ़ोतरी हुई है। साल 2008 की दिसंबर तिमाही में इसे 4954.49 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि साल 2007 की इसी तिमाही में इसकी आय 3620.18 करोड़ रुपये रही थी।