शेयर मंथन में खोजें

जीरे में बाधा, धनिया में मुनाफा वसूली की संभावना - एसएमसी

हल्दी वायदा (नवम्बर) की कीमतों के 5,950-6,030 रुपये के दायरे में सीमित कारोबार करने की संभावना है।

रेगुलेटेड मार्केटिंग कमेटी और इरोड कोऑपरेटिव मार्केटिंग सोसाइटी में हल्दी की शत-प्रतिशत बिक्री हुई है। गोबीचेट्टीपलयम एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग सोसाइटी में 99 फीसदी बिक्री हुई है। लेकिन इरोड हल्दी मर्चेंट एसोसिएशन की बिक्री यार्ड में 30 प्रतिशत बिक्री हुई है। इरोड हल्दी मर्चेंट्स एसोसिएशन बिक्री यार्ड में, फिंगर वेराइटी की हल्दी की कीमतों 5,089- 6,159 रुपये और रूट वेराइटी की कीमतों 4,620-5,677 रुपये प्रति क्विंटल के दायरे में रही। इरोड कोऑपरेटिव मार्केटिंग सोसाइटी में, फिंगर वेराइटी की हल्दी की कीमतों 5,159-5,959 रुपये और रूट वेराइटी की कीमतों 4,650-5,789 रुपये प्रति क्विंटल के दायरे में रही। हल्दी के सभी 279 रुपये बैग की बिक्री हुई।

त्योहारी माँग के साथ-साथ विदेशों से निर्यात के लिए खरीद के कारण जीरा वायदा (नवम्बर) की कीमतों को 14,190 रुपये के नजदीक बाधा रहने की संभावना है और मुनाफा वसूली के कारण 14,000-13,950 रुपये तक गिरावट होने की संभावना है। जीरे की प्रमुख हाजिर मंडियों में कीमतों में मिला-जुला रुझान है। ऊंझा में जीरे की कीमतों में गिरावट हुई है जबकि राजकोट में जीरे की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। अन्य जगहों पर जीरे की कीमतों में 20 रुपये 20 किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है। यूरोपीय गुणवत्ता की कीमत 2,445-2,495 रुपये सिंगापुर की कीमतों 2,345-2,445 रुपये के दायरे में है। 

धनिया वायदा (नवम्बर) की कीमतों के 6,700-6,750 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। हाजिर बाजारों में त्योहारी माँग के कारण धनिया की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी हुई है क्योंकि मसाला निर्माता ताबड़तोड़ खरीदारी में लगे हुये हैं। मसाला निर्माताओं के साथ खरीदार वास्तव में खरीदारी करने के बजाय बड़े ऑर्डर की पूछताछ कर रहे हैं। कारोबारियों के अनुसार माँग और आपूर्ति संतुलन में है और आने वाले दिनों में आवक में कमी देखी जा रही है जिससे निचले स्तर पर कीमतों को मदद मिलेगी। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2020)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"