सोयाबीन को 5,340-5,550 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना - एसएमसी
सोयाबीन वायदा (नवंबर) की कीमतें पिछले सप्ताह बढ़त के साथ बंद हुई। अब कीमतों के 5,340-5,550 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है क्योंकि बाजार में नये सीजन की सोयाबीन की आवक हो रही है।