शेयर मंथन में खोजें

एनएचपीसी के शेयर में 40 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना सही कदम होगा: शोमेश कुमार की सलाह

अरुण सक्सेना – एनएचपीसी (NHPC) के 500 शेयर 44 रुपये के खरीद भाव पर हैं। क्या शॉर्ट टर्म में 60 रुपये तक जायेगाॽ इसका स्टॉपलॉस क्या होना चाहियेॽ सुझाव दें।

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : एनएचपीसी के शेयर में 40 रुपये का स्तर जब तक बना रहता है, तब तक इसके भाव 60 रुपये होने की उम्मीद बनी रहेगी। उसके नीचे बंद होने पर आपका जो मनचाहा स्तर है वो मिलना मुश्किल हो जायेगा। आपको 40 रुपये का स्तर ध्यान में रखना है। इसके नीचे जाने पर यह 200 डीएमए तक जायेगा, जो अभी मुझे 34-35 रुपये के आसपास दिख रहा है। इसलिये मेरे हिसाब से 40 रुपये के नीचे आपको स्टॉपलॉस रखना चाहिये। शेयर में अभी के हालात इसमें 50 डीएमए परखने के बाद 100 डीएमए की ओर जाने का संकेत कर रहे हैं। इसलिये 40 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना सही रणनीति होगी।

#stockmarkets #sharemarket #nhpcshare #nhpcsharelatestnews #nhpcshareprice #nhpcshareanalysis #nhpc #niveshmanthan #nifty #equity #indianstockmarket #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 25 नवंबर 2022)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख