जेएसडब्ल्यू इन्फ्रा शेयर का भविष्य क्या है? जानें विशेषज्ञ से पोर्ट और इंफ्रा बिजनेस में विकास के अवसर क्या है?
जेएसडब्ल्यू इंफ्रा (JSW Infra) के देखें तो यह बुनियादी तौर पर एक मज़बूत खिलाड़ी है और देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है। लेकिन मौजूदा समय में स्टॉक वैल्यूएशन एडजस्टमेंट के दौर से गुजर रहा है। कंपनी के संचालन में कोई बड़ी समस्या नहीं है, बल्कि दिक्कत वैल्यूएशन की ऊंचाई को लेकर है। निवेशक का सवाल है कि जेएसडब्ल्यू इंफ्रा (JSW Infra) के 2000 शेयर 306 रुपये के भाव पर हैं और उनका नजरिया 1-2 साल का है। इस स्थिति में क्या करना उचित होगा?