24,500 का स्तर होगा अहम, इसके ऊपर तेजी तो नीचे आयेगी गिरावट : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक सोमवार को मानक सूचकांकों ने सकारात्मक गति जारी रखने के साथ ही निफ्टी 114 अंक, जबकि सेंसेक्स 295 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ।