हल्दी में गिरावट, धनिया को 14,500 रुपये पर सहारा रहने की संभावना - एसएमसी
हल्दी वायदा (नवंबर) की वायदा कीमतों में शुक्रवार को गिरावट हुई और कीमतों के 7,230 रुपये पर बाधा के साथ 7,000 रुपये के स्तर तक नीचे पहुँचने की संभावना है।
हल्दी वायदा (नवंबर) की वायदा कीमतों में शुक्रवार को गिरावट हुई और कीमतों के 7,230 रुपये पर बाधा के साथ 7,000 रुपये के स्तर तक नीचे पहुँचने की संभावना है।
कॉटन वायदा (अक्टूबर) की कीमतें कल बिकवाली के बाद बेहतर माँग की संभावना से सपाट बंद हुई।
उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली के कारण सोयाबीन वायदा (नवंबर) की कीमतों में कल 1.6% की गिरावट हुई।
मुनाफा वसूली के कारण हल्दी वायदा (नवंबर) की कीमतों में कल 0.71% की गिरावट दर्ज की गयी।
कॉटन वायदा (अक्टूबर) की कीमतें कल तेजी के बाद सपाट बंद हुई क्योंकि नये सीजन की फसल की आवक हो रही है।