जीरे में गिरावट, धनिया को 6,700-6,800 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना - एसएमसी
हल्दी वायदा (जुलाई) की कीमतों को 7,500-7,450 रुपये के स्तर पर सहारा रहने की संभावना है।
हल्दी वायदा (जुलाई) की कीमतों को 7,500-7,450 रुपये के स्तर पर सहारा रहने की संभावना है।
इस महीने, एमसीएक्स पर कॉटन वायदा की कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर 24,470 रुपये पर पहुँच गया, जिससे कीमतों में 21,150 रुपये के निचले स्तर से 21% की वृद्धि हुई।
सोयाबीन वायदा (जुलाई) की कीमतों 6,550-6,750 रुपये के दायरे में सीमित कारोबार करने की संभावना है।
एमसीएक्स पर कॉटन वायदा (जून) की कीमतों को 24,250-24,350 रुपये के पास रुकावट का सामना करना पड़ सकता है और कीमतों की बढ़त पर सीमित रह सकती है।
हल्दी वायदा (जुलाई) की कीमतों को 7,500-7,450 रुपये के स्तर पर सहारा रहने की संभावना है।