सोया तेल में तेजी की उम्मीद, सोयाबीन में सुस्ती - एसएमसी
सोयाबीन वायदा (अगस्त) की कीमतों को पिछले तीन सप्ताह से 3,800 के करीब अड़चन का सामना करना पड़ रहा है जिससे पता चलता है कि बढ़त सीमित हो रही है आने वाले दिनों में कीमतों में 3,650-3,600 तक गिरावट हो सकती है।