ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने शुक्रवार (15 दिसंबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Ltd), टाटा स्टील (Tata Steel Ltd), सोनाटा सॉफ्टवेयर (Sonata Software Ltd) और पीसीबीएल (PCBL Ltd) को खरीदने की सलाह दी है। सोनाटा सॉफ्टवेयर और पीसीबीएल के स्टॉक में गुरुवार (14 दिसंबर) के भाव पर पोजीशन लेने का सुझाव दिया गया है।