ब्लूओशन एसेट मैनेजमेंट के संस्थापक एवं मुख्य निवेश अधिकारी निपुण मेहता भारतीय शेयर बाजार को लेकर सतर्क आशावाद का रुख अपनाते हैं। उनके अनुसार, मजबूत व्यापक आर्थिक स्थिति, कम ब्याज दरें, खपत में धीरे-धीरे सुधार, कॉर्पोरेट कमाई में बढ़त और सरकार द्वारा बुनियादी ढाँचे तथा पीएलआई योजनाओं पर निरंतर खर्च बाजार के लिए सकारात्मक आधार तैयार करते हैं।