ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने आज बुधवार (04 जून) की रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में एकदिनी कारोबार (Intraday Trade) के लिए निफ्टी (Nifty), भारत फोर्ज (Bharat Forge), टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals), नेश्नल फर्टिलाइजर्स (National Fertilizers) और पीसीबीएल केमिकल (PCBL Chemical) के शेयर में सौदे करने की सलाह दी है। नेश्नल फर्टिलाइजर्स और पीसीबीएल केमिकल के शेयर में मंगलवार (03 जून) के भाव पर 14-14 दिनों के नजरिये से पोजीशन लेने का सुझाव दिया गया है।