रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने गुरुवार (11 जुलाई) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में एसआरएफ (SRF Ltd) और एलऐंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज (L&T Technology Services Ltd) का स्टॉक खरीदने, जबकि एनएमडीसी (NMDC Ltd) के शेयर बेचने की सलाह दी है।