बजट के बाद के उतार-चढ़ाव और अमेरिका में डॉनल्ड ट्रंप की नीतियों के चलते होने वाले असर को ध्यान में रखते हुए अभी मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड का झुकाव किन क्षेत्रों की ओर है, किन क्षेत्रों से है दूरी? साथ ही, इस फंड घराने का एक एनएफओ खुला हुआ है - मोतीलाल ओसवाल इनोवेशन अपॉर्चुनिटीज फंड।