शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

निवेशकों को बर्गर किंग के शेयर मूल्य के साथ क्या करना चाहिए?

विवेक जानना चाहते हैं कि उन्हें बर्गर किंग के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि कंपनी का आईपीओ 166 रुपये के दाम पर आया था और कुछ समय के लिए यह शेयर 200 रुपये से ऊपर भी गया, लेकिन उसके बाद इसमें लगातार कमजोरी देखने को मिली। वर्तमान स्थिति देखें तो कंपनी के ताज़ा तिमाही नतीजे उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहे। पिछली बार कंपनी ने ऑपरेशनल स्तर पर कुछ सुधार दिखाया था, लेकिन इस बार नेट लॉस (Net Loss) थोड़ा बढ़ा है और ऑपरेटिंग मार्जिन में भी खास सुधार नहीं दिखा। यही वजह है कि मार्केट ने इसे नेगेटिव प्रतिक्रिया दी है। रेस्टोरेंट ब्रांड्स एशिया फिलहाल वेट-एंड-वॉच (Wait and Watch) की स्थिति में है। जिन निवेशकों ने आईपीओ या ऊंचे स्तरों पर एंट्री ली थी, उनके लिए यह स्टॉक अभी तक निराशाजनक साबित हुआ है। लेकिन लंबी अवधि के दृष्टिकोण से, अगर कंपनी अपने कैश फ्लो और रेवेन्यू में निरंतर सुधार लाती है और 90 रुपये का स्तर पार करती है, तभी इसे सकारात्मक मोड़ माना जा सकेगा।


(शेयर मंथन, 08 नंवबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख