Expert Shomesh Kumar: सोना इस समय सीमित दायरे में ही घूमता नजर आ रहा है। अंतरराष्ट्रीय भाव के हिसाब से बात करें तो सोना 2550 डॉलर के नीचे ही कमजोर होगा, इससे पहले नहीं। इसके भाव ऊपर 2700 डॉलर के आसपास रहेंगे, जबकि नीचे की तरफ ये 2550 डॉलर के आसपास रह सकता है।