Expert Shomesh Kumar: मेरे हिसाब से बाजार में कोई दिक्कत नहीं है। इस समय करेक्शन चल रहा है, जो कि सामान्य बात है। कभी बाजार में गहरा करेक्शन होता है, तो कभी सामान्य और कभी तेजा का विस्तार भी देखने को मिलता है। निफ्टी जब 23500 के ऊपर बंद होगा, तब करेक्शन खत्म समझा जा सकता है।