शेयर मंथन में खोजें

विशेषज्ञ से जानें जेके टायर शेयरों का विश्लेषण, लंबी अवधि के निवेशकों के लिए क्या करना चाहिए है?

आलोक रंजन ठाकुर जानना चाहते हैं कि उन्हें जेके टायर (JK Tyre) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि ऑटो सेक्टर में हाल ही में आई मजबूत रैली का प्रभाव अब ऑटो एंसिलरी कंपनियों तक भी पहुंच रहा है, और इन्हीं में से एक प्रमुख नाम है जेके टायर। हाल की रैली में जेके टायर भी मजबूत दिखा है और स्टॉक का स्ट्रक्चर यह बताता है कि यह अपने पिछले ऑल टाइम हाई (करीब 550 रुपये) की ओर बढ़ सकता है। लेकिन जैसे-जैसे कीमतें उस स्तर के करीब पहुंचती हैं, वैल्यूएशन भी ऊंचे होने लगते हैं, और वहीं से कंसोलिडेशन का दौर शुरू होना सामान्य है। लंबी अवधि के निवेशक के लिए तस्वीर अब भी पॉजिटिव है, लेकिन आगे का रिटर्न वैल्यूएशन + असल ग्रोथ पर निर्भर करेगा। रिप्लेसमेंट डिमांड मजबूत रहने से कंपनी की फंडामेंटल स्थिति स्थिर है, परन्तु 5 साल के नजरिए वाले निवेशक को यह समझना चाहिए कि आने वाली तेजी के बाद स्टॉक में ठहराव या कुछ करेक्शन भी हो सकता है। इसलिए लंबी अवधि में निवेश जारी रखने के साथ-साथ उच्च स्तरों पर वैल्यूएशन की मॉनिटरिंग भी जरूरी होगी।


(शेयर मंथन, 09 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख