Small-Cap & Midcap Stocks Index: क्या मिडकैप और स्मॉलकैप में निवेश करने का सही समय है?
Expert Shomesh Kumar: ये सूचकांक भी 200 डीएमए के पुन: परीक्षण के लिए बढ़ रहे हैं। निफ्टी में मिडकैप अगर 54755 के स्तर के ऊपर रहा तो इसमें वापसी के प्रबल आसार बने रहेंगे। लेकिन इस स्तर के नीचे बंद होने पर सूचकांक में बड़ी दिक्कत हो सकती है और ये 50000 के नीचे 45000 के स्तर तक भी जा सकता है।