शेयर बाजार में एस्सार ऑयल (Essar Oil) के शेयर भाव में तेजी बनी हुई है।
बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी के शेयर ने ऊपरी सर्किट छू लिया है। यह 4.98% की बढ़त के साथ 113.80 रुपये पर है।
खबर है कि एस्सार ऑयल के निदेशक मंडल ने प्रमोटरों द्वारा कंपनी के शेयरों की डीलिस्टिंग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 22 जून को हुई बैठक में यह मंजूरी दी गयी। (शेयर मंथन, 23 जून 2014)
Add comment