शेयर बाजार में गुजरात गैस (Gujarat Gas) के शेयर भाव में शानदार तेजी बनी हुई है।
पिछले दो कारोबारी सत्रों में कंपनी का शेयर लगभग 33% चढ़ा है। बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 578.90 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है।
खबर है कि कल गुजरात के वित्त मंत्री सौरभ पटेल (Saurabh Patel) ने गुजरात गैस और जीएसपीसी (GSPC) के विलय की बात कही थी। (शेयर मंथन, 02 जुलाई 2014)
Add comment