शेयर मंथन में खोजें

हल्की बढ़त के साथ खुलने के बाद फिसला बाजार

मंगलवार 12 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ खुला, मगर जल्दी ही यह लाल निशान में आ गया। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) लगभग एक घंटे के कारोबार के बाद 24,803 पर नजर आ रहा है। इसमें 21 अंक या 0.1% की हल्की गिरावट है। वहीं निफ्टी 50 में भी हल्की कमजोरी है। निफ्टी 50 इस समय 10 अंक या 0.14% नीचे 7,554 पर चल रहा है। निफ्टी 50 के 50 शेयरों में से 27 लाल निशान में चल रहे हैं।
हालाँकि छोटे-मँझोले सूचकांकों में कुछ मजबूती नजर आ रही है। बीएसई मिडकैप 0.35% ऊपर है, जबकि बीएसई स्मॉलकैप में 0.54% मजबूती है। एनएसई में निफ्टी मिडकैप 100 इस समय 0.54% की बढ़त पर है, जबकि निफ्टी स्मॉल 100 में 0.60% की तेजी है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट ओएनजीसी, ऐक्सिस बैंक, टीसीएस, डॉ. रेड्डीज, हीरो मोटोकॉर्प और एचडीएफसी में आयी है, जबकि एनटीपीसी, बीएचईएल, अदाणी पोर्ट्स, एलऐंडटी, गेल और रिलायंस सबसे मजबूत चल रहे हैं।
इससे पहले कल भारतीय बाजार में काफी उतार-चढ़ाव दिखा था और शुरुआती भारी गिरावट के बाद यह थोड़ा सँभला था। आईसीआईसीआई डायरेक्ट के रिसर्च प्रमुख पंकज पांडेय का कहना है कि कमोडिटी और वैश्विक बाजारों में नकदी की स्थिति से पैदा होने वाला उतार-चढ़ाव फिलहाल बना रहेगा, मगर उम्मीद है कि निफ्टी 50 इस उतार-चढ़ाव में किसी घबराहट के बावजूद 7,300 के स्तर को नहीं तोड़ेगा। पंकज पांडेय का मानना है कि अगर निफ्टी 7,500 के नीचे फिसलता है तो यह मध्यम अवधि के लिए खरीदारी का अवसर उपलब्ध करायेगा।
तकनीकी विश्लेषक राजेश सतपुते के मुताबिक निफ्टी के लिए अभी 7,485 पर सहारा दिख रहा है, वहीं 7,700 के ऊपर जाने पर ही बाजार में फिर से मजबूती दिखेगी। (शेयर मंथन, 12 जनवरी 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"