शेयर मंथन में खोजें

पूर्व एफबीआई निदेशक के ताजा लिखित साक्ष्य से अमेरिकी बाजार में आयी राहत

पूर्व एफबीआई निदेशक जेम्स कॉमी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में रूस की दखलअंदाजी को लेकर हुई जाँच के संबंध में लिखित साक्ष्य दिया है।

कॉमी ने लिखित बयान में राष्ट्रपति चुनावों में रूस की भूमिका को लेकर कोई अचंभित करने वाली बात न लिख कर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा जाँच में बाधा और उन पर दबाव डालने की बात कही है। इस दौरान बुधवार को अमेरिकी बाजार में बढ़त दर्ज की गयी। हालाँकि तेल की कीमतों में गिरावट के कारण ऊर्जा शेयरों में कमजोरी आयी।
बुधवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 37.46 अंक (0.18%) की बढ़त के साथ 21,173.69 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 22.32 अंक (0.36%) की बढ़त दिखी और यह 6,297.38 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P 500) में भी 3.81 अंक (0.16%) की हल्की मजबूती आयी और यह 2,433.14 पर बंद हुआ। इसके अलावा कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 5.40% की भारी गिरावट आयी और डब्लूटीआई क्रूड 45.72 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं कल यूरोपीय बाजार के अधिकतर प्रमुख सूचकांक लाल निशान में रहे। (शेयर मंथन 08 जून 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख