शेयर मंथन में खोजें

मिला-जुला बंद हुआ अमेरिकी बाजार, डॉव जोंस नये शिखर पर

गुरुवार को अमेरिकी बाजार में मिले-जुले कारोबार के बीच डॉव जोंस नये उच्च स्तर पर बंद हुआ।

प्रमुख अमेरिकी विमानन कंपनी बोइंग में आयी मजबूती से डॉव को सहारा मिला, जबकि उम्मीद से अधिक मुद्रास्फीति के कारण बढ़ी ब्याज दर में वृद्धि की संभावना से एसऐंडपी में गिरावट आयी।
गुरुवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 45.3 अंक या 0.20% की बढ़त के साथ 22,203.48 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 31.11 अंक या 0.48% की गिरावट के साथ 6,429.08 पर बंद हुआ। साथ ही एसऐंडपी 500 (S&P 500) 2.75 अंक या 0.11% की हल्की मजबूती के साथ 2,495.62 पर बंद हुआ। इसके अलावा गुरुवार को अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 1.18% की मजबूती दर्ज की गयी और डब्लूटीआई क्रूड 49.89 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर कल यूरोपीय बाजार भी मिला-जुला रहा। (शेयर मंथन, 15 सितंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख