शेयर मंथन में खोजें

अमेरिकी बाजार के तीनों प्रमुख सूचकांकों में मजबूती

गुरुवार को अमेरिकी बाजार के तीनों प्रमुख सूचकांकों में बढ़ोतरी दर्ज की गयी।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के व्यापार शुल्क पर नरम पड़ने का आसार बाजार पर साफ दिखा। इससे व्यापार युद्ध की संभावना घटी है, जिसके कारण पिछले एक सप्ताह से अमेरिका सहित वैश्विक बाजार दबाव में थे। ट्रम्प ने कनाडा और मेक्सिको को स्टील और एल्युमीनियम पर आयात शुल्क में छूट के अलावा अन्य देशों को छूट प्राप्त करने के लिए आवेदन का ऐलान किया है। कल यूरोपीय बाजारों में बढ़त दर्ज की गयी।
गुरुवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 93.85 अंक या 0.38% की बढ़ोतरी के साथ 24,895.21 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 31.29 अंक या 0.42% की मजबूती के साथ 7,427.95 पर बंद हुआ। साथ ही एसऐंडपी 500 (S&P 500) 12.17 अंक या 0.45% की मजबूती के साथ 2,738.97 पर बंद हुआ। इसके अलावा अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल का भाव 1.71% की कमजोरी के साथ 60.12 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 09 मार्च 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख